Tributes to 14 people martyred in helicopter accident including CDS General Bipin Rawat,
प्रयागराज । तमिलनाडु कुन्नूर में भारतीय सेना के भीषण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका जी सहित 14 लोगों के शहीद होने पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए आई एम आई एम) पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद ने शोक संवेदना व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि देश ने एक काबिल सेना का जाबाज सैनिक खो दिया है जिसकी भरपाई इस सदी में तो नहीं हो सकती शहीद जनरल रावत देश के हर विपत्ति पर चट्टान की तरह खड़े रहे चाहे चीन हो पाकिस्तान हो दुश्मनों को हमेशा करारा जवाब दिया शहीद जनरल बिपिन रावत जी सहित 14 शहीदों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति करने की ईश्वर से प्रार्थना की भारत सरकार से इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
Post a Comment