Tomorrow will start historic Govind Saheb's month-long fair,
अम्बेडकरनगर
गोविंद साहब की तपोस्थली पर लगने वाले पूर्वांचल के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार से शुरू होने वाला माह भर के मेले की विशेष तैयारी जिला पंचायत जुटी है। जिला पंचायत प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के अनुसार मेले में स्वच्छता विशेष बंदोबस्त कर रही है। सड़कों की मरम्मत, जिला पंचायत के भवनों की रंगाई-पुताई के एक सैकड़ा अस्थाई शौचालय का निर्माण करा रही है।
प्रसिद्ध संत गोविंद साहब की तपोस्थली पर प्रतिवर्ष मेला लगता है। इस दौरान वहां पर खजला और गन्ने की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। यहां तक कि जानवर भी यहां पर बेचने के लिए आते हैं। इस बार 10 दिसंबर को मेले का शुभारंभ होना है। इसके बाद वहां पर विभिन्न चरणों में स्न्नान होंगे। मेले का मुख्य आकर्षण थिएटर भी इस बार लगेगा इस पर अभी संसय है। कारण अभी जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली है।
Post a Comment