Header Ads

.

Today, in Prayagraj's chief Chiktisa officer's office, practitioners doing vaccinations were respected by Antash Foundation,

आज प्रयागराज के मुख्य चिक्तिसा अधिकारी कार्यालय में वैक्सीनेशन करने वाले चिकित्सकों को सम्मान अंतश फाउंडेशन के द्वारा किया गया । 
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नानक शरण जी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
 कार्यक्रम  में चिकित्सों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीष गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने यह कहावत सिद्ध कर दी की डॉक्टर धरती पर भगवान के समान होते हैं हमारे चिकित्सकों ने अपनी व अपने परिवार के लोगों की जीवन की परवाह किए बिना देश के नागरिकों को बचाने का काम किया है आज जब अमेरिका चीन फ्रांस जैसे बड़े देश को रोना की तीसरी चौथी लहर के कहर का सामना कर रहे हैं इसके विपरीत भारत काफी हद तक सुरक्षित है जिसका प्रमुख कारण वैक्सीनेशन है हमारे डॉक्टरों ने लोगों में जागरूकता लाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम है कि हम सब सुरक्षित हैं और देश का सामान्य जीवन पटरी पर आ गया है आशीष गुप्ता ने वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने वाले सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया तथा श्री विपिन मित्तल श्री अमिताभ गौड़ श्री सचिन दुबे ने सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले डॉक्टरों का नाम
डॉक्टर नानक सरन,डॉक्टर तीरथ लाल, डॉ लीना सिंह , डॉ अभिदा श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार , डॉ श्रेया मिश्र, डॉ श्रवण कुमार, डॉ विभव सहाय, डॉ निसद आरा, डॉ कनिका श्रीवास्तव ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सतेंद्र राय, डॉ आर एस ठाकुर, डॉ अनुपम द्विवेदी , डॉ आर के श्रीवास्तव , डॉ जे के सोनकर उपस्थित रहे ।

No comments