Thieves in the grocery store, Chandra Kadam away from Jalalpur police station, absconding with thousands of rupees in cash,
जलालपुर थाने से चंद्र कदम दूर किराने की दुकान में चोरों ने उड़ाया हजारों रुपए नगदी लेकर हुए फरार
कटका थाना से चन्द कदम पर स्थिति कटका बाजार से राजेश कुमार की किराने की दुकान पर सीढ़ी के ऊपर रखा टीन शेड तोड़ कर घुस गए दुकान में रखा सिक्कों से भरा थैला लेकर भाग निकले जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी।सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो वहां का नजारा देख अबाक रह गया।जिसकी सूचना पीड़ित दुकानदार ने थाना प्रभारी कटका को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कटका थाना प्रभारी सन्त कुमार सिंह का कहना की तहरीर मिली है।घटना की जांच की जा रही है।
Post a Comment