The outstanding payment was paid by the farmers then the voice of the lofty,
लखीमपुर खीरी
*News*
*पलियाकलां-खीरी।*
बकाया भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर किसान और मिल अधिकारियों के बीच बनी सहमति के बावजूद भी भुगतान न मिलने पर आक्रोशित किसान सहकारी गन्ना समिति पहुंचे। किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन समिति के सचिव को सौंपते हुए जल्द भुगतान कराए जाने की मांग की।
पलिया चीनी मिल के द्वारा किसानों का बकाया भुगतान ना होने से आक्रोशित किसानों ने नवीन पराई सत्र का बहिष्कार करते हुए चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बकाया भुगतान की मांग को लेकर चीनी मिल परिसर में 18 दिनों तक किसानों ने क्रमिक अनशन के साथ धरने को चलाया था। इसके बाद सीडीओ की मौजूदगी में किसान व मिल अधिकारियों के बीच हुई बैठक में किसानों की मांगों के अनुसार सहमति बन गई थी। सहमति होने के बाद किसानों ने चीनी मिल को अपनी गन्ने की फसल देने का सिलसिला शुरू कर दिया था जो बदस्तूर जारी है। किसान और मिल अधिकारियों के बीच कोई सहमति के तहत मिल अधिकारियों ने दो बार में किसानों के खातों में 25 करोड़ रुपए की एडवाइज भेज दी गई थी और 31 दिसंबर तक मिल प्रशासन को किसानों के बकाया भुगतान में 60 करोड़ रुपए और देना है। मंगलवार को सहकारी समिति में पहुंचे किसानों ने मिल प्रबंधन पर सहमति के मुताबिक किसानों का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान संदीप सिंह, जगपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। उधर चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की एडवाइज किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 31 दिसंबर तक 60 करोड़ रुपए किसानों को भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
*News 24 India - Amit Verma*
Post a Comment