Header Ads

.

The mass marriage programme was organized,

अंबेडकर नगर
*सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
अंबेडकर नगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चार स्थानों विकासखंड जहांगीरगंज, विकासखंड बसखारी, विकासखंड भीटी, विकासखंड जलालपुर ,में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया विकासखंड जहांगीरगंज में 77 ,बसखारी में 53 जोड़ों ,जलालपुर में 56 जोड़ों व भीटी में 44जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ ।इस प्रकार जनपद में कुल 230 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ है। समाज  कल्याण विभाग द्वारा  संचालित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड जहांगीरगंज में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक आलापुर श्रीमती अनीता कमल द्वारा अध्यक्षता की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ें ₹51000 धन राशि का प्रावधान है जिसमें ₹35000 कन्या के बैंक खाते में ₹10000 की बर बधू  को विवाह सामग्री तथा ₹6000 प्रति जोड़ें  विवाह  आयोजन पर ब्यय होते हैं।

No comments