The magic tonne's illusion is pulling people out of the trap, wizard Sikandar,
प्रयागराज। संगम नगरी में चंद्रलोक सिनेमा के पास अवस्थित हिन्दी साहित्य सम्मेलन का हॉल जो हिंदी साहित्य सेवा की मिसाल और पूरे देश में चर्चित भी है, राजर्षी टंडन मंडपम ,इन दिनों देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय युवा सुपर स्टार के शो के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां वे रोज़ाना तीन हैरतंगेज जादू शो दिखा रहे है पर खास बात यह है की विश्व स्ततीय लाइव मैजिक शो में जनसंदेश की भी खूब चर्चा हो रही है।
अपने सुपर हिट शो में प्रकृति के नियम को टूटते हुए दिखाकर दर्शकों को चकित और आनंदित करने वाले जादूगर सिकंदर ने यह साबित कर दिया है कि वे एक महान जादूगर हैं और समाज के लिए भी चिंतित है । वे पुराने ज़माने के जादूगरों से बिलकुल नए आधुनिक अंदाज मे जादू को कला और विज्ञान का मिश्रण बता कर लोगों को जादू टोना और ढोंगी बाबाओं के भ्रमजाल से बाहर निकलने निकालने का कार्य भी कर रहे हैं । आज हर शहर में तांत्रिकों- ओझाई करने वालो का मायाजाल फैला हुआ है ,जिसमें भोली भाली जनता फंस रही है।टीवी और अखबारों में विज्ञापन जैसे "24 घंटे में मनचाहा वशीकरण ,7 दिन में दुखों से मुक्ति, हर रोग का इलाज मंत्रों से, भूत प्रेत जादू टोना का शर्तिया समाधान "जैसे विज्ञापन देकर पाखंडी बाबा लोग भोली भाली जनता को गुमराह करके लूटने का काम कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि तंत्र मंत्र टोना टोटका सब ढोंगी बाबाओं तांत्रिकों के दिमाग की उपज मात्र है ।भूत- पिशाच, टोना -टोटका, प्रेत बाधा सब काल्पनिक बातें हैं। पाखंडी लोग तरह-तरह के अंधविश्वास फैलाने में लगे रहते हैं। छोटे मोटे जादू के खेल को आलौकिक चमत्कार बताकर ,दैवीय शक्ति का चमत्कार बता कर दिखाते हैं, प्रचारित करते हैं जादूगर सिकंदर अपने शो में ऐसे ढोंगी बाबाओं से लोगों को सतर्क रहने का संदेश देते हैं और ऐसे बाबाओं को चमत्कार साबित करने की चुनौती भी देते हैं ।इस तरह जादूगर सम्राट सिकंदर का शो अंधविश्वास तोड़ने में बहुत प्रभावशाली साबित हो रहा है.
शो में आने के लिए दर्शको का मास्क पहन कर आना जरूरी है, वैसे हैंड सैनिराइजर आदि भी उलब्ध कराया गया है,शो के पी आर ओ मदन भारती ने बताया कि यहां शो में सभी आयु वर्ग के दर्शक आ रहे हैं और शो संबंधित जानकारी और सहायता के लिए टेलीकालिंग सर्विस पूरी सक्रियता से सेवारत है ताकि लोगो को सहूलियत हो टिकट लेने में। यहां रोज़ाना तीन शो 1 बजे,3:30 बजे और शाम 6 बजे से आयोजित होते हैं, शो के करोड़ों वर्ष विलुप्त डायनासोर जैसे विशाल जानवर को जादुई तरीके से जादूगर दिखा कर खूब लोकप्रिय हो चले हैं। उनका पल भर में ड्रेस बदलना भी आश्चर्यजनक करतब है। जनसंदेश से भरा यह शो अब शहर में चर्चा का विषय बन चुका है और लोग एडवांस मे टिकिट बुक करा रहे।
Post a Comment