The first CDS General of the country in the helicopter accident, Vipin Rawat, a prayer made for peace of dead souls by keeping two minutes silence at the Sangam auditorium on the sudden demise of other logos including his wife Madhulika Rawat,
*हेलीकाॅप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य लोगो के आकस्मिक निधन पर संगम सभागार में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए की गयी प्रार्थना*
तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकाॅप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य लोगो के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने गुरूवार को संगम सभागार में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया तथा मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होेंने हेलीकाॅप्टर हादसे में गम्भीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुए ग्रुप कैप्टन श्री वरूण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Post a Comment