The BJP and RSS goons can build Baba Saheb's India only by giving Tilanjali to spread kurtis in the society, SP,
भाजपा और आरएसएस के ढ़ोंग और समाज मे फैली कुरीतियों को तिलांजलि देकर ही बाबा साहब के भारत का निर्माण हो सकता है सपा
समाजवादी पार्टी की ओर से भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से हाईकोर्ट स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उनका 66 वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया।इस मौके पर नगर महसचिव रवीन्द्र यादव रवि ने बाबा साहब को संविधान रचयिता के साथ सामंतवादी सोच का कट्टर विरोधी बताते हुए भगवान का दूसरा रुप बताया।वहीं महिला सभा शहर दक्षिणी विधान सभा की अध्यक्ष सवीता कैथवास के संयोजन मे नैनी मे भीम सेना व समाजवादी पार्टी के संयुक्त आयोजन मे हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सपा ज़िलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने समाज के लोगों को शिक्षित होने की सलाह के साथ भाजपा और आर एस एस के गुप्त ऐजेण्डे से सावधान करते हुए कहा की हमे इनके ढ़ोंगी और समाज मे इनके द्वारा फैलाई गई कूरीतियों से बचना होगा तभी असल मे बाबा साहब के सपनो के भारत का निर्माण और उनके उद्देश्यों को सार्थक रुप से कामयाबी मिलेगी।योगेश यादव ने समाज मे फैली कुरीतियों को तिलांजलि देकर अपने पैसों की बरबादी रोकने और उन पैसों से अपने परिवार और समाज को शिक्षित करने पर बल दिया।भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सना उल्ला खान ने भीम सेना को गैर राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा की हमारा उद्देश समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का हक़ दिलाना है।हमारी लड़ाई सामंतवादी सोच के लोगो से सत्ता छीनने की है।यही वजहा है की बाबा साहब के आदर्शवादी जीवन से प्रेणा लेकर हमने अपने भीम सेना का समस्त प्रदेश के ज़िलों के संगठन को अखिलेश यादव को 2022 मे मुख्यमंत्री बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।कार्यक्रम मे पूर्वमंत्री रामानन्द भारतीय ने भी भाजपा और आर एस एस से समाज के लोगों को सावधान किया।कहा अगर हम ज़रा से चूक गए तो हमारी हालत वही होगी जैसे हरे भरे वृक्ष की एक एक डाल काटने के बाद सिर्फ खूँटा ही बचता है ऐसी हो जाएगी।कहा भाजपा संविधान मे विश्वास नहीं रखती वह तो बाबा साहब के सविधान को बदलना चाहती है ।अगर दोबारा इनकी सरकार बन गई तो यह लोग संविधान भी बदल देंगे और हमे हमारे वोट देने के अधिकार को भी छीन लेंगे।कार्यक्रम मे भीम सेना और समाजवादी पार्टी के साथ समन्वय बना कर उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनवाने पर अन्य वक्ताओं ने ज़ोर दिया।शहर भर मे हुए कार्यक्रम मे योगेश चन्द्र यादव ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,रामानन्द भारतीय ,सना उल्ला खान ,अशोक गौतम ,रवीन्द्र यादव रवि ,महेन्द्र निषाद ,मो०गौस ,प्रफुल प्रकाश कैथवास ,सवीता कैथवास ,नाटे चौधरी ,दान बहादुर मधुर ,सचिन श्रीवास्तव ,सै०मो०अस्करी,अनिल यादव ,रामबृज कुशवाहा ,विजय महतो ,जीतराज हेला,औन ज़ैदी ,मो०ज़ैद ,मो०असद, जयभारत यादव समेत भीम सेना और समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
प्रयागराज
Post a Comment