Student hostels from Sadupyog of Tablet and smart phone can achieve highlearning with state-of-the-art digital education---Harihar Prasad Singh,
अंबेडकर नगर
*टेबलेट व स्मार्ट फोन के सदुपयोग से छात्र छात्राए अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षा के साथ उच्चशिक्षा हासिल कर सकते है---हरिहर प्रसाद सिंह*
जलालपुर अंबेडकर नगर। टेबलेट व स्मार्ट फोन के सदुपयोग से छात्र छात्राए अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षा के साथ उच्चशिक्षा हासिल कर सकते है।उक्त बातें झाम बाबा शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक हरिहर प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को राजधानी लखनऊ में हजारों छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम को टी बी पर लाइव के माध्यम से झाम बाबा पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं को दिखाये गये कार्यक्रम के उपरान्त कही। सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन व टेबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राएं शिक्षा की हर उचायी छू सकती है ।परन्तु इन अपकरणो की सही तरीके प्रयोग करने की जरूरत है। मेहनती व लगन शील छात्र-छात्राए सरकारी योजनाओ के भरोसे न रह कर खुद आत्म निर्भर बनते है। प्राचार्य डॉक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के 369 छात्र छात्राओ को स्मार्ट फोन का बितरण किया जायेगा वितरण कार्यक्रम की तिथि की जानकारी दी जायेगी।उक्त अवसर पर पी जी कालेज के निदेशक पीयूष कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ,सुभाष ,दिनेश कुमार, विवेक कुमार,विजय प्रकाश शुक्ला,विजयविश्वकर्मा ,सौरभ शुक्ला समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Post a Comment