Header Ads

.

Shoppers credit for extending time to Khadi Gramodyog officer Rakesh Dubey,


अंबेडकर नगर
*दुकानदारों ने समय बढ़ाने का श्रेय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे को दिया*
अम्बेडकरनगर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खादी ग्रामों उद्योग द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी मेले का समय बढ़ाना कॉफी उत्साहवर्धक रहा दुकानदारों का कहना है कि करोना काल में आई तबाही के बाद इस मेले को देखकर उम्मीद जगी है की नुकसान हुए सामानों की भरपाई की जा सकती है मेले में आज उमड़ा जनसैलाब को देखकर दुकानदारों ने जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी सभी जनपद में होने चाहिए जो कि गरीब दुकानदारों का ख्याल रखते हुए 10 से 15 दिन मेले का आयोजन बढ़ाने का समय दे दिए। वहीं दुकानदारों ने समय बढ़ाने का श्रेय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे को दिया, उनका कहना है कि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के प्रयास से व शासन के सहयोग से ही यह सब संभव हो पाया है।

No comments