Section 151,107,116Cr.P.C. proceedings were taken against 02 Bikatio at Andesha of Shanti Bhangas by Thana Phoolpur Police Janpad Prayagraj,
थाना फूलपुर पुलिस जनपद प्रयागराज द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 02 ब्यक्तियो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
फूलपुर।प्रयागराज।पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन व एसपी गंगापार व सीओ फूलपुर के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष फूलपुर अमित कुमार राय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शांति भंग अन्देशा में 02 व्यक्ति 1, मो0रजी पुत्र मो0 फरीद उम्र 19 वर्ष निवासी जमिलावाद थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज 2, मो0 शमीम पुत्र मोंसफ़ अली उम्र 22वर्ष निवासी नलकूप कालोनी लकड़ी के टाल के पास थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रेट फूलपुर के यहां भेजा गया।
Post a Comment