Header Ads

.

Section 151,107,116 Cr.P.C. was taken against 09 Bikatiyo in Andesha of Shanti Bhang by Police Station Manda Police,

रिपोर्ट सलमान अहमद न्यूज़ 24 इंडिया प्रयागराज 

थाना माण्डा पुलिस द्वारा शान्ति भंग के अन्देशा में 09 ब्यक्तियो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

मांडा।प्रयागराज।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा अमिता सिंह के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष माण्डा महेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृव में गठीत पुलिस टीम उपनिरीक्षक /चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष कुमार राय व पुलिस टीम हेड का0 रामबहाल व का0रोहन कुमार द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 09 ब्यक्तियो के विरुद्ध 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रेट मेजा के यहां  भेजा गया।

No comments