Header Ads

.

Section 151,107,116 CrPC proceedings were taken against 02 persons in Andesha of Shanti Bhang by Thana Handia Police Janpad Prayagraj,

थाना हंडिया पुलिस जनपद प्रयागराज  द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी

 थाना सरायइनायत पुलिस जनपद प्रयागराज द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 01 व्यक्ति  के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
हंडिया।प्रयागराज।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन व  एसपी गंगापार व सीओ हंडिया डॉक्टर भीम कुमार गौतम के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तो 1, दिनेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी लमाही थाना हंडिया प्रयागराज उम्र 44 वर्ष 2,जय शंकर यादव पुत्र राम राज यादव निवासी लमाही थाना हंडिया के विरुद्ध धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी व संदीप कुमार कुशवाहा।
साराइनायत।प्रयागराज।थाना अध्यक्ष सरायइनायत सुशील कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के अन्देशा में  01 व्यक्ति श्याम जी गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी भागीपुर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी

No comments