Header Ads

.

Rewarded to students by Transport Department,


अंबेडकर नगर
*परिवहन विभाग द्वारा छात्रों को किया गया पुरस्कृत*
अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम (दिनांक 06.12.2021 से 12.12.2021) के छठे दिन दिनांक 11.12.2021 को प्रदूषण जांच केन्द्रों चेकिंग की गयी। मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी। इसके साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर / छूटर / प्रेशर हार्न की चेकिंग की गयी।
उक्त के साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा-6 से 8), माध्यमिक स्तर (कक्षा-9 से 12) तथा उच्च शिक्षा के स्कूलों / कालेजों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु ब्लाक स्तर, जनपद एवं उच्च शिक्षा स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुरुस्कार की धनराशि उनके खाते में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भालेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वी०डी०मिश्रा, एआरटीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार, यात्रीकर / मालकर अधिकारी अम्बेडकर नगर, विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अम्बेडकर नगर, अखिलेन्द्र सिंह ( प्रवक्ता रमाबाई राजकीय महिला पी०जी०कालेज अकबरपुर) चन्द्रभान सिंह (प्रवक्ता रमाबाई राजकीय महिला पी०जी०कालेज अकबरपुर) व सुमित्रा देवी (प्रधानाचार्य सावित्री बाई फूले जी.जी.आई.सी. कुर्की बाजार अम्बे०), प्रियंका तिवारी, विभा सिंह, श्री नन्दलाल यादव व अन्य अध्यापकगण प्रतिभाग किये।कार्यक्रम के अन्त में उपरोक्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन किये जाने विषयक शपथ भी दिलायी गयी।

No comments