Header Ads

.

Paddy purchasing centre bhiyanv was conducted surprise inspection by DM and SP,


अंबेडकर नगर
*डीएम तथा एसपी द्वारा धान क्रय केंद्र भियांव का औचक निरीक्षण किया गया*
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विकासखंड भियांव के अंतर्गत राजकीय धान क्रय केंद्र भियांव का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसान से धान क्रय के बारे में वार्ता किया गया। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोगों का धान क्रय किया जा रहा है।धान क्रय केंद्रों पर हम लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि धान क्रय में और तेजी लाया जाय।

No comments