Header Ads

.

Overload cane loaded vehicle becoming big threat, administration anjan,

*ओवरलोड गन्ना भरे वाहन बन रहे बड़ा खतरा, प्रशासन अंजान*

*गन्ना ओवरलोडिंग वाहनों को रोकने में विफल नजर आ रहा प्रशासन*

अंबेडकरनगर
शहर से लेकर देहात तक इन दिनों सड़कों पर गन्ना भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक। मिल प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान है। राहगीरों का कहना है कि गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है। जनपद मुख्यालय मार्ग पर कई ओवरलोड ट्राले और ट्राली अब तक पलट चुके हैं। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हो पाया।मंगलवार को कस्बे में अलग-अलग स्थानों का जायजा लिया गया तो तस्वीर बेहद चौंकाने वाली सामने आई।रात्रि में लगभग एक बजकर चालीस मिनट का समय। बहुत ही रेंग-रेंग कर चल रहा था। गन्ना बॉडी से ऊपर तक भरा हुआ था और  ट्राला डगमगा रहा था। आगे-पीछे तमाम छोटे-बड़े वाहन बचकर निकल रहे थे। गनीमत यह रही कि यह ट्राला शहर से होकर सकुशल आगे तक निकल गया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ओवरलोड ट्राले को कस्बे में किसी ने टोकने की जहमत उठाई भी नहीं उठाई और अंत में डाला  चौकी शहजादपुर के पास पलट गया परंतु किसी के हताहत होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई। लोगों का कहना है कि मिल प्रबंधन तंत्र परिवहन विभाग की जेब गर्म कर देती है इसलिए परिवहन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती। यही नहीं 80% ट्राले बगैर रजिस्ट्रेशन के दौड़ हैं क्या एआरटीओ की नजर इन ट्रालाओ पर नहीं पड़ती।

No comments