Neev laid for temple construction at Katehri,
*कटेहरी में मंदिर निर्माण के लिए नीव रखी गई*
विकासखंड कटेहरी में आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को विकासखंड में स्थित हनुमान मंदिर के शिलान्यास के लिए आज मुख्य अतिथि के रूप में रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिपाही वर्तमान ब्लाक प्रमुख मौसम कुमार वर्मा खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत साधु शरण , एपीओ,एम आई, उप ब्लॉक प्रमुख रविंद्र कुमार पांडे प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह अशोक सिंह सफाई कर्मचारी साथी संतोष सिंह रामजी भारती राधेश्याम मंगल कुमार गौतम कुमार साधु राम भोलेनाथ संग प्रिय जयप्रकाश सत्येंद्र कुमार कुलदीप अमर बहादुर राजेंद्र प्रसाद अन्य सम्मानित कर्मचारियों की उपस्थिति में हवन पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ और मंदिर निर्माण के लिए नीव रखी गई
Post a Comment