Nakul, who became the winner of the Chess Competition,
*News 24 India*
*black Reporter - Amit Verma*
गुरुनानक इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता
लखीमपुर खीरी। जिला शतरंज क्लब लखीमपुर की ओर से मंगलवार को शतरंज प्रतियोगिता हुई। इसमें कई जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें मथुरा निवासी नकुल चौधरी विजेता बने।
प्रतियोगता का शुभारंभ अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ने किया। अंतिम राउंड के परिणाम में मथुरा निवासी खिलाड़ी नकुल चौधरी विजेता बने। वहीं दूसरे स्थान पर शाहजहांपुर निवासी अंकित सेन और कानपुर निवासी विकास निषाद तृतीय स्थान पर रहे।
बेस्ट सीनियर खिलाड़ी शाहजहांपुर के संजीव किशोर, बेस्ट महिला खिलाड़ी शक्ति अग्रवाल और यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शावेज अली अंसारी रहे। एसडीएम ने सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
जिला शतरंज क्लब अध्यक्ष एसके बाजपेई ने बताया क्लब नए खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच है। इस तरह के आयोजन से नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। चकबंदी अधिकारी संजय बाजपेई, गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरवन सिंह, सौरभ मिश्रा, अपनेश चंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment