Nabalik accused the shoemaker of serious allegations, Title
*नाबालिक ने थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप*
राजेसुल्तानपुर अम्बेडकर नगर पुलिस की इकबाल बुलंदी जहाँ इलाके में बदमाशों में खौफ और कानून व्यवस्था की स्थापना में मददगार होती है। वहीं जब कोई दरोगा स्वयं विकास दुबे जैसे अपराधियों का मददगार बनता है तो आमजनमानस किससे फरियाद करे, यह विचारणीय है। कदाचित जनपद अम्बेडकर नगर अंतर्गत राजे सुल्तानपुर के थानाध्यक्ष की करतूत तो यही बयां करती दिख रही है। जिससे कानून व्यवस्था खुद कटघरे में खड़ी जान पड़ती है। ताज़ा मामला उक्त थाना क्षेत्र के ही एक गांव का है। जहां थानाध्यक्ष नीरज कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ करने समय अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी बनाए जाने की फरियाद पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र से मांगपत्र देते हुए की है। शिकायतकत्री के मुताबिक उसकी 16 वर्षीया पुत्री को विगत 10 नवम्बर कोसत्यम पाल पुत्र श्रीनाथ पाल पुलिस की उपस्थिति में भगाकर बलात्कार जैसा अपराध कारित किया था जिससे सम्बंधित मुकदमा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिए जाने पर स्थानीय थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 368 के तहत पंजीकृत है। दिलचस्प बात तो यह है कि मुकदमा पंजीकृत होने ले लगभग एकमाह बाद पीड़िता की माँ ने आई जी जोन को प्रार्थनापत्र देते हुए उक्त पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी बेटी को अलग कमरे में बुलाकर उसके गोपनीय अंगों को बदनीयती से छुआ गौरतलब है कि उक्त पीड़िता की माँ ने अपने प्रार्थनापत्र में सक्षम मजिस्ट्रेट को भी घटना की जानकारी दी लेकिन मजिस्ट्रेट द्वारा कोई कार्यवाही न करने की भी बात कही गयी है। इस प्रकार यह देखना का बिलेगौर होगा कि अब जिले की पुलिस का रुख कैसा रहता है।
Post a Comment