Header Ads

.

Matrimonial Bond Mein Bandhenge 152 Pairs 11 ko Pleasant New Life ki Shuru,


अंबेडकर नगर
*वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 152 जोड़े 11 को सुखद नई जिंदगी की शुरुआत*
अंबेडकरनगर प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 दिसंबर को सभी विकास खंड मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक विवाह का आयोजन होगा। योजना के तहत 11 दिसंबर को 152 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले यह सामूहिक विवाह 5 दिसंबर को होना था। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए शासन ने तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है।आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों का विवाह आसानी के साथ हो सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया है। योजना के तहत वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े के विवाह के लिए कुल 51 हजार रुपये दिए जाने का प्राविधान है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं, जबकि 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है और 6 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन में खर्च होते हैं। योजना के तहत 5 नवंबर को जिले में प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर वैवाहिक आयोजन होना था। इसके लिए 111 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। इसके लिए जिले में सभी जरूरी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं। इस बीच योजना का अधिक से अधिक जोड़ों को लाभ मिल सके, इसके लिए शासन ने सामूहिक विवाह की तिथि बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दी है।समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूर्व में 5 दिसंबर को आयोजन होना था। इसके लिए 111 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। इस बीच शासन ने अब वैवाहिक आयोजन की तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है। बताया कि अब तक 152 जोड़ों ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें रामनगर विकास खंड में 22 जोड़े, जहांगीरगंज में 31 जोड़े, जलालपुर में 19 जोड़े, भियांव में 21 जोड़े, अकबरपुर में 10 जोड़े, टांडा में 15 जोड़े, भीटी में 10 जोड़े, कटेहरी में 13 जोड़े व बसखारी विकास खंड में 11 जोड़ों का विवाह होना है। बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है।

No comments