Looking for 34 people from abroad to the health department,
लखीमपुर खीरी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर शासन-प्रशासन बेहद चौकन्ना है। इसी वजह से विदेश से आए लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है। सीएमओ कार्यालय को मिली सूची के मुताबिक 34 लोग विभिन्न एयरपोर्ट से जिले में आए हैं, जिनकी खोजबीन स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
एक बार फिर से कोरोना का नया रूप पहली और दूसरी लहर की तरह कहीं तबाही न मचा दे, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग करानी शुरू कर दी है। उधर, नए खतरे को देखते हुए विदेश में रह रहे लोग भी स्वदेश वापसी करने लगे हैं। विदेश से जिले में आने वालों की दो सूची विभिन्न एयरपोर्ट से सीएमओ कार्यालय को मुहैया कराई गई हैं।
पहली सूची में 54 और दूसरी में 34 लोगों के नाम हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग के लोग बताते हैं कि सूची जरूर दो मिली हैं, लेकिन जिले में विदेश से आने वालों की अब तक कुल संख्या 34 ही है, क्योंकि कई ऐसे नाम हैं कि जो दोनों सूची मेें शामिल हैं। इन सब की एयरपोर्ट पर भी जांच हुई थी। इनकी एंटीजन जांच कराने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सैंपल भेजे गए हैं। फिलहाल सभी की एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव रही हैं। समितियों से इनकी निगरानी भी कराई जा रही है।
जिले में आए तहसीलवार विदेश में रहने वाले लोग
लखीमपुर में 12, पलिया में नौ, निघासन में चार, गोला में चार, फूलबेहड़ में दो, मोहम्मदी में एक, फरधान में एक, बांकेगंज में एक।
यहां से लौटे स्वदेश
कनाडा, मसकट, दुबई, ओमान, सऊदी अरब, मालद्वीव, कुवैत एवं यूएसए
एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एयरपोर्ट से दो सूची आई थीं। इनका मिलान करने पर कई नाम दोनों सूचियों में शामिल मिले। जिले में अब तक सिर्फ 34 लोग विदेश से आए हैं। एंटीजन जांच निगेटिव आने के बावजूद सभी के आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। फिलहाल हाई रिस्क देश से आया हुआ कोई नहीं है।
*News 24 India - Amit Verma*
Post a Comment