Jai Bajrang Bal Vidya Mandir Ramnagar conducting Science Exhibition Educational Exhibition and Question Forum,
*जय बजरंग बाल विद्या मंदिर रामनगर में विज्ञान प्रदर्शनी शैक्षिक प्रदर्शनी एवं प्रश्न मंच का हुआ आयोजन*
*प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*
आलापुर अंबेडकरनगर -- शिक्षा में संस्कारों का भी समावेश होना जरूरी है पाल्यो को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छा संस्कार देने की भी जरूरत है जिसके लिए गुरुजनों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उक्त बातें महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के मौके पर जय बजरंग बाल विद्या मंदिर रामनगर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षिक प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक प्रश्न मंच के कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के उपरांत आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता आदित्य हृदय नारायण सिंह ने कही। विज्ञान मंच, वैदिक गणित, सांस्कृतिक प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खुशनुमा माहौल में चल रहे समारोह में छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले नवनीत यादव, श्रेयास यादव, शिवम यादव, आदित्य, ओम यादव, निशांत, दीक्षा यादव, रोली यादव, लक्ष्मी यादव, अनुष्का, स्वेच्छा, शालिनी, दीपक तथा विद्यालय पर प्रतिभाग कर विजेता बने दीपक, गरिमा, खुशबू, आदित्य, अरमान, साक्षी राज, दीक्षा, आस्था, गरिमा मौर्य को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य दुर्ग विजय सिंह, नरसिंह, दीपक चंदेल, संतोष सिंह, चंद्रभान, श्रीमती उषा चौधरी, हरिओम मोर्य, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, राजाराम शर्मा, अध्यक्ष जगन्नाथ तिवारी, लालचंद पाण्डेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष माया अग्रहरी, जयराम जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, अनुपम सिंह, कांत राज यादव, गुड्डी उपाध्याय, शिखा सिंह, पीहू सिंह, प्रिंस वर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक एवं अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य रामविलास यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया धन्यवाद ज्ञापित।
Post a Comment