Header Ads

.

In Prayagraj forty-four pairs tied knot,

प्रयागराज चौवालीस जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

*हनुमानगंज:-*  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड बहादुरपुर मुख्यालय पर विभिन्न गांवों से आये 44 जोडें सात फेरें लेकर एक दूसरे के हो गये
              विकास खण्ड बहादुरपुर मुख्यालय शनिवार को प्रतिदिन के सरकारी काम काज से हटकर शादी के जश्न डूबा रहा जहाँ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 44 जोड़ें अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गये इस अवसर पर ब्लॉक के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य,भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार ने संयुक्त रुप से शासन द्वारा दी जाने वाली उपहार सामग्री प्रत्येक जोड़ें को दी गयी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अरुणेन्द्र यादव उर्फ डब्बू व खण्ड विकास अधिकारी मृदुला सिंह ने सभी नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर रामशंकर तिवारी एडीओ पंचायत, पंकज सिंह,आलोक त्रिपाठी,सुनील कुमार सहित दर्जनों ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे वर पक्ष और वधूपक्ष से आये लोगों ने डीजे डांस पर जमकर थिरके।

No comments