Former Chaka Blac president Ram Chandra Nishad became a Samajwadi Party actor secretary,
पूर्व चाका ब्लाक अध्यक्ष राम चन्द्र निषाद बने समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव
समाजवादी पार्टी के संगठन विस्तार मे मड़ौका ग्राम चाका विधान सभा करछना से पूर्व प्रधान पूर्व बीडीसी सदस्य व पूर्व चाका ब्लाक अध्यक्ष राम चन्द्र वैश्य को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने ज़िला सचिव नामित करते हुए मनोनयन पत्र सौंपने के साथ फूल माला पहना कर बधाई दी।वहीं निषाद समाज के लोगों ने बलुआघाट बालू मण्डी मे महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद के नेत्रित्व मे निषाद समाज का गौरव बढ़ाने और राम चन्द्र निषाद को ज़िला सचिव बनने पर बधाई देते हुए अखिलेश यादव नरेश उत्तम पटेल और योगेश चन्द्र यादव के प्रति आभार जताया।बधाई देने वालों मे पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल ,महेन्द्र निषाद महेश निषाद ,संतोष निषाद ,सूर्या निषाद ,शिवा त्रिपाठी ,सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।
Post a Comment