Former Cabinet Minister's unnamed Scorpio vehicle killed the gardener sleeping in Dabakar Gulab Badi Park,
अयोध्या।
पूर्व कैबिनेट मंत्री की बगैर नम्बर स्कॉर्पियो वाहन से दबकर गुलाब बाड़ी पार्क मे सो रहे माली की मौत। दुर्घटना के बाद स्थानीयों ने घायल अधेड़ माली को भिजवाया अस्पताल। चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। पूर्व मंत्री का ड्राइवर गाड़ी को कर रहा था बैक। वाहन की चपेट में आया माली शंकर लाल चौरसिया हुआ हादसे का शिकार। गुलाब बाड़ी में आयोजित एक अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे पूर्व कैबिनेट मंत्री। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की बतायी जा रही है स्कॉर्पियो गाड़ी। कोतवाली नगर क्षेत्र के रीडगंज स्थित गुलाबबाड़ी पार्क मे हुआ हादसा।
Post a Comment