Fake told by Alok Singh about being told by Laxman Singh as president,
*लक्ष्मण सिंह द्वारा अध्यक्ष बताए जाने को लेकर आलोक सिंह द्वारा बताया गया फर्जी*
अंबेडकरनगर : ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कपिलदेव वर्मा ने बताया कि बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें लक्ष्मण सिंह अपने आपको एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बता रहा है। यह पूरी तरह फर्जी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह हैं आलोक सिंह द्वारा किसी भी प्रकार की ऑडियो नहीं वायरल की गई है।
Post a Comment