Excise team Dabish was given at Dvarapur jurisdictional village Ramnagar Jathwaha,
*आबकारी टीम द्वाराआलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामनगर जठवहा में दबिश दी गई*
अम्बेडकरनगर आबकारी आयुक्त उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी अम्बेडकर नगर के निर्देशन में बृजेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 एवं अशोका कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2&5अम्बेडकर नगर द्वारा थाना- आलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामनगर जठवहा में दबिश दी गई।दबिश के दौरान 30लीटर कच्ची शराब बरामद कर 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई।मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वालेदुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया ।
Post a Comment