Dr. (Prof.) Adesh Kumar, Medical Superintendent of Saifai Medical University, was honoured by the Electronic & Print Media Welfare Association,
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० (प्रो०) आदेश कुमार को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सम्मानित
चिकित्सा सेवाएं बेहतर बनाने, रोगियों से सीधा सम्बंध स्थापित करने के लिए डॉ० आदेश कुमार को किया गया सम्मानित
इटावा । सैफई के मेडीकल यूनिवर्सिटी में आए मरीजों का बेहतर इलाज व अच्छी सेवाएँ देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने सैफई मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ (प्रो०) आदेश कुमार को सम्मान पत्र भेंट कर, अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
9 मार्च 2018 को डॉ आदेश कुमार को सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी का चिकित्सा अधीक्षक बनाये जाने के वाद व्यवस्थाओं में उन्होंने काफी सुधार किए। गरीब व अज्ञात मरीजो के इलाज की व्यवस्था की। गंभीर कोरोना काल में मरीजों को भटकना नहीं पड़ा सभी मरीजो को इलाज मिला। ऑक्सीजन की संस्थान में कमी नहीं होने दी गई, डॉक्टर आदेश कुमार अस्पताल में आए मरीजों व तीमारदारों की समस्याओं का समाधान खुद करते हैं। आकस्मिक व ट्रामा व बर्न सेंटर में प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत तौर पर देखते हैं। इन्हीं सारे अच्छे कार्यों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने डॉ आदेश कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, आगरा मंडल अध्यक्ष राजीव यादव, कानपुर मंडल सचिव विनीत कुमार, इटावा जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिला अध्यक्ष इटावा पुष्पराज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, संजय कुमार जिला उपाध्यक्ष, दीपक वर्मा जिला उपाध्यक्ष, करुणानिधि ब्लॉक अध्यक्ष महेवा, गोविंद पाल ब्लॉक अध्यक्ष सैफई, अवनीश गौतम, विपिन भदोरिया, अंजुल कुमार, पवन कुमार, चंद्रप्रताप भदौरिया, मु यूनुस, प्रवीण कुमार, शिव ओमकार मिश्रा, दीपक वर्मा मौजूद रहे।
Post a Comment