Header Ads

.

गोरखपुर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM योगी बोले- जल्द आएगी मेट्रो, उतरेगा सी प्लेन, अयोध्या-काशी में बन रहा भव्य मंदिर तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा

*गोरखपुर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM योगी बोले- जल्द आएगी मेट्रो, उतरेगा सी प्लेन, अयोध्या-काशी में बन रहा भव्य मंदिर तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा*

रिपोर्ट बृजेश कुमार अग्रहरि न्यूज 24 इडिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है. 5 साल में बदलते गोरखपुर को सभी लोगों ने देखा है. यह नया गोरखपुर है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां खाद कारखाना और एम्स का उद्घाटन किया है. अब जल्द ही यहां मेट्रो भी आने वाली है और रामगढ़ ताल में सी प्लेन भी उतरने वाला है. हमारा संकल्प नए उमंग से गोरखपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का है. सीएम योगी गोरखपुर नगर निगम परिसर में निगम के नए सदन भवन के लोकार्पण, सामाजिक समरसता के अग्रदूर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण समेत 525 करोड़ रुपये की लागत वाली 262 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि कभी उपेक्षित रामगढ़ ताल की निखरीखूबसूरती के सभी लोग साक्षी हैं. अब इस ताल का उपयोग एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में भी किया जाएगा यहां सी प्लेन उतारा जाएगा. दिल्ली-लखनऊ आवागमन के लिए सुविधा तो मिलेगी यहां के लोग बनारस की यात्रा सी प्लेन से ही कर सकेंगे. मां गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाकर, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सी प्लेन से ही वापस गोरखपुर लौट सकेंगे.

वहीं अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मथुरा-वृंदावन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. मोदी जी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है. काशी में विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है. फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा, वहां भी काम भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है. जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर की भी याद दिलाई और बोले, ऐसे में वृंदावन भी कैसे चूकेगा. उन्होंने कहा कि बृज तीर्थ विकास परिषद गठित हो चुकी है. जल्द वहां भी भव्य मंदिर निर्माण हिन्दुओं की आस्था के सम्मान में कराया जाएगा.

No comments