Candil jala kar sapiyaan pays tribute to other martyrs including CDS Vipin Rawat,
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की ओर से तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले के कुन्नूर मे देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे मौत पर दुख प्रकट करते हुए उनके चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुइया कार्यालय पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी धारण किया।श्रद्धांजलि सभा मे अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने उनहे उत्कृष्ट सैनिक और सच्चा देश भक्त बताया।सै०मो०अस्करी ने देश की सेना को आधुनिक बनाने मे उनके योगदान की चर्चा करते हुए कहा जनरल रावत के देश को दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।देश के महान जनरल की मौत पर देश का एक एक नागरिक मर्माहत है।शोक प्रकट करने वालों में शाहिद अब्बास रिज़वी ,सै०मो०अस्करी ,ज़ामिन हसन ,रज़ा अकबर ,अफज़ल अब्बास ,अफसार अहमद ,सादिक़ हुसैन सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Post a Comment