Header Ads

.

BSP left SP joined former MP Rakesh Pandey,


अंबेडकर नगर
*बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद राकेश पांडे*

अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जिले में एक और बड़ी सफलता मिली है। पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए है। उन्होंने रविवार को लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उनके पुत्र रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बसपा के मौजूदा सांसद हैं। माना जा रहा है कि राकेश पांडेय को समाजवादी पार्टी जलालपुर से अपना प्रत्याशी बनाएगी। रविवार को यह खबर सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का केंद्र बन गई।विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले जिले में सपा के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीते विधानसभा चुनाव के बाद जिले के वरिष्ठ नेता व आलापुर से विधायक रहे पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने सबसे पहले सपा का दामन थाम लिया था। बीते दिनों दो पूर्व मंत्रियों रामअचल राजभर व लालजी वर्मा ने भी बसपा से निष्कासित होने के बाद तमाम अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होना तय किया। यह दोनों कटेहरी व अकबरपुर से विधायक भी हैं। इस बीच अब समाजवादी पार्टी में जिले के एक और कद्दावर नेता ने शामिल होने का फैसला किया है।जलालपुर से सपा के टिकट पर विधायक चुने जा चुके राकेश पांडेय ने अब फिर से सपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने बाद में बसपा ज्वाइन कर ली थी। परिसीमन के बाद सामान्य हुई लोकसभा सीट पर वे 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए। तबसे वे बसपा में ही बने हुए थे। उनके पुत्र रितेश पांडेय जलालपुर की रिक्त हुई विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे, लेकिन 2019 में इस्तीफा देकर उन्होंने बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। उन्होंने प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को पराजित कर चुनाव जीतने में सफलता हासिल की। बसपा ने उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता भी बनाया।इस बीच अब सपा में शामिल होने का निर्णय करते हुए रविवार को पूर्व सांसद राकेश पांडेय सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने अपने बड़े पुत्र आशीष पांडेय उर्फ सुड्डू के साथ लखनऊ पहुंच गए। वहां पिता-पुत्र ने काफी देर तक अखिलेश यादव से मुलाकात की। पार्टी में शामिल होने की तिथि समेत अंबेडकरनगर व आसपास के जनपदों की रणनीति पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद आशीष ने बताया कि सपा में शामिल होना तय हुआ है। प्रदेश के विकास को मजबूत करने तथा नफरत के दौर को बंद करने के लिए यह जरूरी हो गया है कि सभी लोग मिलकर सपा का साथ दें। पूर्व सांसद राकेश ने कहा कि मौजूदा सरकार में बैठे लोगों को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता किसी को भी मनमानी करने की छूट नहीं देती है। प्रदेश की जनता आज सपा के नेतृत्व में तेजी से एकजुट हो रही है।

No comments