Header Ads

.

एसएसबी ने बरामद की तंबाकू, बीड़ी और हार्डवेयर का सामान

*एसएसबी ने बरामद की तंबाकू, बीड़ी और हार्डवेयर का सामान* 

 *News 24 India* 
 *black Reporter - Amit Verma* 

गौरीफंटा में बरामद माल के साथ पकड़ी गई महिला कैरियर।
सामान फेंककर भाग रहीं दो महिला कैरियर भी पकड़ीं
गौरीफंटा। भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा में तैनात एसएसबी ने बुधवार की रात भारत से नेपाल ले जाई जा रही तंबाकू, बीड़ी व हार्डवेयर का माल बरामद कर दो महिला कैरियर को भी पकड़ा है।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 39वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक कमानडेंट जगदीश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात एसएसबी की गश्ती टोली ने पिलर संख्या 753 के पास नाका लगाया था। जहां पर भारत से नेपाल सामान ले जाते कुछ महिला कैरियरों को देखकर जवानों ने रोकने की कोशिश की। इसके बाद महिला कैरियर सामान फेंककर भागने लगीं। एसएसबी के जवानों ने दो महिला कैरियरों को पकड़ा है। बरामद माल को खोलने पर उसमें से तंबाकू, बीड़ी, हार्डवेयर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसएसबी ने एक लाख 28 हजार रुपये का सीजर बनाकर दोनों महिला कैरियरों समेत पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है

No comments