Header Ads

.

गुजरात के वापी शहर में दिन दहाड़े कैसरगंज के युवक की हत्या।

गुजरात के वापी शहर में दिन दहाड़े कैसरगंज के युवक की हत्या।

वापी। गुजरात के औद्योगिक शहर वापी में आज शाम लगभग 5 बजे एक युवक की धार दार हथियार से हत्या कर दी गई।
मृतक बहराइच के कैसरगंज तहसील के ऐनी गाँव का निवासी था।
सूचना के अनुसार इन्तिज़ार शेख वापी में स्क्रैप व ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। आज शाम को रोजाना की तरह ही वापी के चार रस्ता स्थित बोस्टन टी पार्टी होटल पर चाय पीने आये थे कि किसी अज्ञात हमलावर ने पीछे से उन पर वार कर दिया। धारदार हथियार के वार के बाद इंतेज़ार शेख वही गिर गए जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमलावर मौके से फरार हो गया जिसके बारे में अभी तक कोई सूचना नही मिली है।

No comments