Header Ads

.

विदेश यात्रा पर निकले राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं

*विदेश यात्रा पर निकले राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं*

रिपोर्ट .बृजेश कुमार अग्रहरी न्यूज़ 24 इंडिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के 137वें स्थापना दिवस समारोह के अगले दिन संक्षिप्त विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के एक दिन बाद ही राहुल नए वर्ष से पहले विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता फिलहाल कुछ दिन देश से बाहर ही रहेंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी संक्षिप्त निजी विदेश यात्रा पर गए हैं. भाजपा और मीडिया के दोस्तों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए. वहीं कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है और वह संभवत: उससे पहले ही लौट आएंगे.

No comments