Header Ads

.

सपा नगर कार्यालय पर लोक बन्धु राजनारायण व बाबू जवाहर सिंह की पुन्यतिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि

रिपोर्ट. सलमान अहमद न्यूज़ 24 इंडिया प्रयागराज

सपा नगर कार्यालय पर लोक बन्धु राजनारायण व बाबू जवाहर सिंह की पुन्यतिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि

समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय चौक मे लोक बन्धु राजनारायण व पूर्व ज़िलाध्यक्ष बाबू जवाहर सिंह की पुन्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादगी से मनाई गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे अन्याय के खिलाफ मुखर हो कर डॉ लोहिया के साथ आन्दोलनो मे फढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले राजनारायण और समतामूलक समाज और समाजवाद के पुरोधा बाबू जवाहर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।श्री इफ्तेखार ने राजनारायण की 35 वीं पुन्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर आज़ादी के आंदोलन मे सक्रिय भागीदारी निभाने और जनता पार्टी की सरकार मे स्वास्थ मंत्री बन कर गाँव गाँव चिकित्सा सुविधा पहुँचाने की पहल करने वाला सच्चा समाजवादी बताया।रवीन्द्र यादव ने बाबू जवाहर सिंह की सादगी से प्रेणा लेने का युवाओं का आहृवान किया।बाबू जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे।पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,मोइन हबीबी ,महेन्द्र निषाद ,संगीता मालवीया शर्मा ,अब्दुल समद ,सै०मो०अस्करी ,पंकज साहु ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,सै०आसिफ हुसैन ,विशाल सिंह ,अंकित कुमार पटेल ,जयभारत यादव ,ताहिर उमर ,आसिफ अंसारी ,सोनू पासी ,करन यादव आदि उपस्थित रहे।

*कीडगंज मे दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 25-25 लाख मुआवजा की सपा ने की मांग*

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे कीडगंज बीच वाली सड़क पर ब्रहस्पतवार को दिन दहाड़े गोली बारी से घायल व मृतक परिजनो से मिल कर जहाँ संवेदना जताई वहीं शासन और प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 25-25 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की।घटना पर रोष जताते हुए इफ्तेखार हुसैन ने कहा योगी सरकार मे गुण्डो और मवालियों को शासन सत्ता के सहयोआत्मक रवैये के कारण ही इतना दुस्साहस बढ़ गया है की दिन दहाड़े और आम जन की भीड़ के बीच खुलेआम गोलियों की बौछार कर दो क़दम की दूरी पर थाना होने के बाद भी खुली चुनौती पेश कर दी।रवीन्द्र यादव ने घटना की उच्चस्तरीय जाँच और दोशियों को सज़ा के साथ योगी सरकार पर प्रदेश का बंटाधार करने और झूठी बात कहने वाला मुख्यमंत्री बताया।कहा योगी जी झूठ बोलते हैं की उनकी सरकार मे माफिया या तो जेल मे हैं या प्रदेश छोड़ कर दूसरे प्रदेश चले गए हैं।प्रतिनिधिमंडल में इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,जयभारत यादव ,आकिब जावेद खान ,करन यादव ,सोनू पासी ,शिव बाबू बिन्द आदि शामिल रहे।

No comments