Header Ads

.

कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन घातक नहीं होगी

*कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन घातक नहीं होगी*
कोरोना की तीसरी लहर  आएगी, लेकिन दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी। तीसरी लहर में यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो हो सकता है एक बार फिर से *माइल्ड लॉकडाउन* लगाने की ज़रुरत पड़े।  यह कहना है आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल का। प्रोफेसर अग्रवाल का दावा है कि जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगी तीसरी लहर और फरवरी में पीक पर होगी। यह नया ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा यह वैक्सीन को भी बाईपास कर रहा है। अब तक जितने भी केस स्टडी आयी है, उसमे इसका संक्रमण बहुत माइल्ड पाया गया है इसलिए इससे ज्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है।आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी हेड पद्मश्री प्रो मणींद्र अग्रवाल ने इससे पहले पहली व दूसरी लहर का भी पूर्वानुमान जताया था। उनकी रिपोर्ट सही साबित हुई थी। प्रो. अग्रवाल ने कंप्यूटर मॉडल 'सूत्र' के जरिए यह पूर्वानुमान जताया था।

No comments