Header Ads

.

अयोध्या-अकबरपुर अंबेडकर नगर रेलखंड पर दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

मनोज उपाध्याय न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ

अंबेडकर नगर
*अयोध्या-अकबरपुर अंबेडकर नगर रेलखंड पर दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन*

अंबेडकरनगर: अकबरपुर जंक्शन से अयोध्या रेलखंड पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-पाठ के बीच पहली बिना यात्री की इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाई गई। इसके सफल ट्रायल के लिए एक महीने से रेलवे के अधिकारी जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे। रेलवे विभाग ने इस काम को गुड़गांव की केएसी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को दे रखा है। संस्था के इंजीनियर विकल्प तिवारी ने बताया कि अकबरपुर से बाराबंकी तक कराए गए कार्य की कुल लागत 80 करोड़ है। अभी अयोध्या से बाराबंकी रूट पर कार्य जारी है।जिले के रेलवे पथ पर अब बिजली से चलने वाली ट्रेनों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार दोपहर सवा तीन बजे अकबरपुर जंक्शन पर लाल व पीले रंग वाली 10 बोगी की बिना यात्री पहुंची स्पेशल ट्रेन आकर्षण का केंद्र बनी रही। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी। स्वागत में यहां पहले से ही रेलवे के अधिकारी व पुलिसकर्मी सतर्क थे। ट्रेन पहुंचने के करीब 40 मिनट बाद रेलवे के सीसीआरएस शैलेश कुमार पाठक बाहर निकले। उनके साथ डीआरएम व अन्य अधिकारी भी थे। बनारस रेलवे खंड के चालक लालता प्रसाद ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को रेल पथ पर दौड़ाया सीसीआरएस ने बताया कि जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली यात्री ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।सेल्फी का चलता रहा दौर: इलेक्ट्रिक ट्रेन के इंजन को फूलमालाओं व गुब्बारों से सजाया गया था। यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों में इस पल को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही। सबसे ज्यादा खुश कार्यदायी संस्था के कर्मचारी दिखे। वे सभी इंजन के आगे खड़े होकर एक दूसरे को बधाई देते हुए सेल्फी लेने में जुटे थे। मैनेजर तुतल सिघराय, वायसी कृष्णा समेत अन्य कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।

No comments