कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को फिर आया गुस्सा, सेल्फी ले रहे युवक से शिवकुमार ने छीना मोबाइल
बृजेश कुमार अग्रहरि न्यूज़ 24 इंडिया
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार एक बार फिर अपने गलत व्यवहार से सुर्खियों में है. लोगों की भीड़ के बीच एक युवक ने डी के शिवकुमार के साथ सेल्फी लेनी चाही. इस बात से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस युवक से मोबाइल फोन छीन लिया. यह घटना बेंगलुरु से 100 किलोमीटर दूर मांडया की है. हैरानी की बात है कि डी के शिवकुमार ने अपने इस व्यवहार पर माफी मांगने के बजाय बेतुकी राय देते हुए इस घटना को मिसाल के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से जोड़ दिया.
कर्नाटक में डी के शिवकुमार ने अपने व्यवहार से कई बार पार्टी के लिए परेशानी खड़ी की है. अब युवक के साथ हुई इस बदसलूकी को लेकर भी सोशल मीडिया पर शिवकुमार की आलोचना हो रही है.
इस घटना पर सफाई देते हुए डी के शिवकुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, हम नहीं जानते हैं कि किसी के हाथ में क्या हो सकता है. आप जानते कि राजीव गांधी के साथ क्या हुआ था. कभी-कभी गुस्से में ऐसा हो जाता है इसमें कोई गलती नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में डी के शिवकुमार कुछ लोगों के बीच मौजूद थे. इस दौरान एक युवक ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाहिए. इस बात से नाराज होकर उन्होंने उस लड़के का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद ही उनके बॉडीगार्ड ने बीचबचाव किया.
Post a Comment