Header Ads

.

ढोल नगाड़ो की आवाज़ से फिर गूँजा अशरफपुर किछौछा

*ब्रेकिंग किछौछा*

ढोल नगाड़ो की आवाज़ से फिर गूँजा अशरफपुर किछौछा

जी हां ये ढोल नगाड़े किसी शादी कार्यक्रम में नहीं बजे बल्कि दो अपराधियों को जिले के बाहर भेजने की खुशी में

किछौछा में दो लोगों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई फिर आया 1 दर्जन से अधिक मुकदमों में वंचित आफताब का नाम

दो लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई होने के बाद छेत्र में जिले के हाकिम की खूब हो रही है। सराहना

मगर लोगों में थोड़ी सी निराश अभी भी देखने को मिल रही है। दबी जबान में भी लोग इस बात की कर रहे हैं। चर्चा

आखिर किछौछा में आधा दर्जन से अधिक और अपराधियों पर कब होगी जिला बदर की कार्रवाई

आखिर ऐसे और लोगों को चिह्नित कर कब होगी कार्रवाई जो बार-बार कानून व्यवस्था के लिए बनते है। चुनौती

डीएम साहब किछौछा में अभी कुछ अपराधी ऐसे भी हैं। जिसके भय से उसके खिलाफ पीड़ित नहीं देता प्रार्थना पत्र

किछौछा के लोगों में इस बात की भी खटक है। की आखिर प्रदेश की योगी सरकार इन माफियाओं के घरों पर कब चलाएगी बुलडोजर

अब देखना यह है। की किछौछा की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन कब इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलेगी 

No comments