शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की गृहस्थी जलकर राख
अम्बेडकर नगर के ग्राम गौरा कमाल पोस्ट तहापुर जलालपुर में काशीराम यादव पुत्र राम अहेर यादव के घर में लगी भीषण आग से घर का सामान व उनकी छोटी बहू के बेडरूम सहित कूलर,वाशिंग मशीन,टीवी,फ्रिज,सिलाई मशीन सोफासेट,मिक्सर मशीन,शूटकेश,कपड़ा,आभूषण तथा लगभग 50000 रुपये नगदी आदि जलकर राख हो गया।आग सुबह लगभग 7:30 बजे काशीराम यादव के घर के नीचे वाले बेशमेन्ट के दो कमरों में रखे समान सहित बाथरूम में लगे वाशिंग मशीन व बरामदे में रखे अनाज सभी सामान के जलने से पूरे घर मे धुंआ देखकर घर के ऊपर वाले तले पर अंदर किचन में खाना बना रही छोटी बहु ने जोर जोर से चिल्लाई जिससे उनके बड़े लड़के हरिशचन्द्र व लड़की भी धुएं को देख घबरा गईं और घर की खिड़कियों व शीशे को तोड़कर जबतक बाहर निकलते तबतक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी और हल्ला गुहार से जुटे ग्रामवासियों व रास्ते से जा रहे लोगो ने आग को काबू में न कर पाने पर फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दिया गया परन्तु वह समय से पहुचने में विलंब किया और 112 की पुलिस मौके पर मोजूद रही जिससे लोगो द्वारा आग को तो काबू कर लिया लेकिन घर के समान को क्षतिग्रस्त होने से नही बचा पाएं जिससे परिवार वालो की बहुत क्षति हुई ।
Post a Comment