*गन्ना लदी ट्राली पलटने से अन्नावा बाजार में लगा जाम*
अम्बेडकरनगर। अन्नावां बाजार में शनिवार को एक गन्ना लदी ट्राली पलटने से सड़क पर भीषण जाम लग गया। जब ट्राली पलटी तो उसी समय लोग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इससे लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू होने के साथ ही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से लगे वाहन लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अन्नावा बाजार में ओवरलोड गन्ना लदी ट्राली पलट गई, जिससे पूरा सड़क गन्ने से भर गया। इससे वहां पर काफी देर तक जाम लगा रहा। कटेहरी बाजार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से बड़ी संख्या में वाहन जिला मुख्यालय आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। इससे काफी देर तक वहां पर जाम लगा रहा। बाद में पुलिस के पहुंचने पर इसी तरह से गाने को सड़क से हटाया गया और आवागमन बहाल हुआ।
Post a Comment