Header Ads

.

पांच थानेदारों को खड़ाकर एसपी ने लगाई कड़ी फटकार

*पांच थानेदारों को खड़ाकर एसपी ने लगाई कड़ी फटकार*

अंबेडकरनगर: अपराध नियंत्रण की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के तेवर देख मातहतों को पसीना छूटता रहा। पांच थानाध्यक्षों को भरी बैठक में खड़ा कर एसपी ने फटकारना शुरू किया तो सभी सकते में आ गए। एसपी के निशाने पर कटका, हंसवर, मालीपुर, बेवाना, जलालपुर और भीटी के थानाध्यक्ष रहे। कार्यशैली में सुधार लाने और दायित्वों के निर्वहन को लेकर इनको सचेत किया।गो-तस्करी एवं गोकशी के अपराधों पर जीरो टालरेंस रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई व अज्ञात अभियोग को कम से कम समय में वर्कआउट करने को कहा। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी एवं अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर रोकने को कहा। जनसुनवाई पोर्टल और आइजीआरएस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाए। किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर नहीं होने दिया जाए। भूमि संबंधी विवाद की शिकायत संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारित कराएं। भूमि विवाद रजिस्टर पर दर्ज करें। थाना प्रभारी आगामी विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें। हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों का सत्यापन कर डोजियर तैयार करें। थाने पर चुनाव रजिस्टर, गार्ड फाइल बनाएं। थाना प्रभारी को ग्राम सुरक्षा प्रहरी के साथ मीटिग कर उनको उनके क्षेत्रों में सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया। यहां एएसपी संजय राय व सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। कर्मचारियों द्वारा पूर्व में बताई गई समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली। समस्त थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से वार्ता कर उनकी समस्या का निराकरण करने को कहा।

No comments