Header Ads

.

BJP jolts ahead of UP assembly polls,


अंबेडकर नगर
*यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका*
अम्बेडकरनगर। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दो नेताओं के पार्टी छोड़ने से भा ज पा को तगड़ा झटका लगा है जनपद मुख्यालय का सबसे चर्चित चेहरे ने कल सत्तासीन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का पद सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जहाँ लोगों को सकते में डाल दिया वहीं दूसरे दिन व्यापक व दृढ़ आधार की पार्टी बसपा की पुनः सदस्यता ग्रहण कर आसन्न विधानसभा चुनाव को हवा दे दी है ।ज्ञात हो कि नवागत युवा बसपा नेता चन्द्रप्रकाश वर्मा अपनी निर्मल व सौम्य छवि के कारण समूचे जनपद में लोगों के बीच एक अलग पहचान पायी है । उनकी यही ख़ासियत ने उन्हें जनपद मुख्यालय नगरपालिका परिषद अकबरपुर से दो सत्र लगातार चेयरमैन पद पर आसीन करके समूचे क्षेत्र का बहुमुखी विकास करने का मौका दे चुकी । अपने सिद्धांत व वसूल के पक्के चन्द्रप्रकाश वर्मा ने गत विधानसभा भाजपा प्रत्याशी होने की वज़ह से अध्यक्ष निर्वाचन में स्वतः हिस्सा नहीं लिया । गत विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी भाजपा से प्रत्याशी बनकर पहली बार उतरे चन्द्रप्रकाश वर्मा ने जनपद के दो परिपक्व सियासी दिग्गजों पूर्व कैबिनेट मंत्री गण राम अचल राजभर व राम मूर्ति वर्मा को पसीना छुड़ा दिये । यह अलग है कि जीत का सेहरा इनके हक़ में नहीं रहा फिर भी 57हज़ार मत हासिल कर जीत का अन्तर काफी सिमटा दिया । तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा से मात्र पाँच सैकड़ा मत के मामूली अन्तर से ही पीछे रहे । क्षेत्र में उभरते इस युवा चेहरे की इस अप्रत्याशित उपलब्धि से समूचा क्षेत्र स्तब्ध व आज भी पछतावा महसूस कर रही है । इधर गत दिनों वर्तमान क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री के बसपा निष्कासन के उपरान्त सपा में शामिल हो जाने से रिक्त पड़ी बसपा को आसन्न विधानसभा चुनाव अपने लिए मुफ़ीद मानते हुए पूर्व में बसपा से राजनीति का ककहरा सीखने वाले चन्द्रप्रकाश आज संविधान निर्माता के पुण्य तिथि पर पुनः अपने घर वापसी कर ली बसपा सदर की अपनी सीट बचा पाने में कितना सफ़ल होती है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है ! पर पूर्व चेयरमैन के निरन्तर बढ़ते मत ग्राफ़ और बसपा के आधारित दृढ़ मतदाता का क्रम ऐसे ही बना रहा तो परिणाम भी सुखद आने का प्रबल अंदेशा है ।यूपी में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में होना हैं. इसको लेकर सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है।

No comments