Header Ads

.

A total of 28415 promises were disposed of in the National Lok Adalat held in Janpad Court Allahabad and all Tehsils,

*जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 28415 वादों का किया गया निस्तारण*

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 11 दिसम्बर, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 28415 वादों का निस्तारण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा कुल 4 वादों का निस्तारण किया गया। फौजदारी वादों के कुल 3631 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 61 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (उत्तर) द्वारा 62  वाद वह मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (दक्षिणी) द्वारा 44 वाद का निस्तारण करते हुए कुल  29164000 रुपए प्रतिकार प्रदान किए गए। विद्युत के 102 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 740 वाद, एसीजेएम दो द्वारा 451, रेलवे कोर्ट द्वारा 1575 वादों का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 14233 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के द्वारा 2818 मामले निस्तारित किए गए। यह जानकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई।

No comments