Header Ads

.

A Nafar Waranti was arrested by Police Station Industrial Area, Court sent,

*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय ।*
_औद्योगिक क्षेत्र / प्रयागराज -_  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनानापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष औद्योगिकक्षेत्र संजीव कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त भीम सिंह पुत्र स्व पन्नी लाल सिंह निवासी मुंगारी उम्र 25 वर्ष को धारा 323/504 आईपीसी व 3(1) द ध एसटीएससी एक्ट को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई जारी है ।

No comments