Header Ads

.

A memorandum of beer shop was revoked by the District Magistrate,


अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी द्वारा बियर की दुकान का अनुज्ञापन  निरस्त किया गया*
जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर  द्वारा बियर की दुकान मीरानपुर विद्युतनगर' का अनुज्ञापन  निरस्त किया गया
 नकली शराब  के व्यवसाय के प्रति ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुये बियर के अनुज्ञापी श्रीराम पुत्र सीताराम की आजमगढ़ स्थित देशी शराब की दुकान सरायमीर से अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यू आर कोड व नकली ढक्कन आदि पाये जाने पर उसकी अम्बेडकरनगर स्थित बियर की दुकान का भी अनुज्ञापन जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा निरस्त कर दिया गया है। श्रीराम पुत्र सीताराम निवासी बरियावन, अम्बेडकर नगर को काली सूची में भी डाल दिया गया है। अब भविष्य में श्रीराम को कोई भी आबकारी अनुज्ञापन नहीं दिया जायेगा। अब इस दुकान का नये सिरे से ई-टेण्टर के माध्यम से पुनर्व्यवस्थापन किया जायेगा।

No comments