थानों में 45 दिनों से बंद वाहन नीलाम होंगे
लखनऊ: राजधानी के थाने वाहनों से भर गए हैं। जगह की कमी से थानेदारों ने वाहनों को बंद करने से मना कर दिया है। इससे परिवहन विभाग के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई। चेकिंग में पकड़े जा रहे वाहनों का चालान कर छोड़ना पड़ रहा है। इस दिक्कत से निपटने के लिए परिवहन विभाग ने टैक्स बकाये में 45 दिनों से अधिक समय तक बंद वाहनों को नीलाम कराएगा।परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के एआरटीओ को पत्र भेजकर थानों में बंद वाहनों का 14 दिसंबर तक ब्यौरा मांगा है। पत्र में कहा गया है कि पहले चरण में लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन और सीतापुर के थानों में बंद वाहनों की नीलामी होगी। टैक्स के बकाए में बंद वाहनों की नीलामी से भरपाई कराई जाएगी।
Post a Comment