Header Ads

.

आत्मनिर्भर भारत! मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने मोदी सरकार ने उठाया कड़ा कदम, 351 प्रणालियों और घटकों के आयात पर लगाया रोक

*आत्मनिर्भर भारत! मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने मोदी सरकार ने उठाया कड़ा कदम, 351 प्रणालियों और घटकों के आयात पर लगाया रोक*

रिपोर्ट. बृजेश कुमार अग्रहरि न्यूज 24 इडिया

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा विनिर्माण में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने 351 प्रणालियों और घटकों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. सालाना 3,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचत सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली समय सीमा के तहत यह निर्णय लिया गया है. पिछले 16 महीनों में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई यह तीसरी ऐसी सूची है जिसके तहत भारत को भारत को सैन्य हथियार के विकास और निर्माण का केंद्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट भी किया कि रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रयासों के तहत उप-प्रणालियों और घटकों की एक सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को अधिसूचित किया गया है. वहीं, मंत्रालय ने 2,500 आयातित वस्तुओं की एक अलग सूची जारी की, जिसमें कहा गया था कि यह पहले ही स्वदेशी हो चुकी है. जिन 351 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है. उनमें मिसाइल अप्रोच वार्निंग सेंसर, शेल, प्रोपेलेंट, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, मिसाइल कंटेनर, एक टारपीडो ट्यूब लॉन्चर और एक गन फायर कंट्रोल सिस्टम जैसे घटक शामिल हैं, जो अगले तीन वर्षों में लागू होंगे.

No comments