थाना अखंडनगर क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 173 पर जनपद मऊ से शादी समारोह से लौट रही बोलेरो
थाना अखंडनगर क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 173 पर जनपद मऊ से शादी समारोह से लौट रही बोलेरो वाहन संख्या यूपी 44 ए एक्स 3402 व ट्रेलर यूपी 44 टी 0913 मैं टक्कर हो गई बोलेरो सवार 06 लोग घायल हो गये जिसमें से 1-महमूद पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर व शकील अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी घोसी मऊ की मृत्यु हो गई तथा 1-चांद बाबू पुत्र महमूद अली 2- टीपू पुत्र महमूद अली 2- फोजिया बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासीगण मिटनेपुर थाना कादीपुर व लाल मोहम्मद पुत्र इंसान अली निवासी कुम्भई हमजापुर थाना कादीपुर घायल हो गए घायलों को उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया है । . अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है
Post a Comment